Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. कर्नाटक चुनाव में ‘बजरंगबली’ की एंट्री, क्या भाजपा और कांग्रेस का बेड़ा होगा पार

कर्नाटक चुनाव में ‘बजरंगबली’ की एंट्री, क्या भाजपा और कांग्रेस का बेड़ा होगा पार

कर्नाटक चुनाव में बजरंग बली की एंट्री हो चुकी है और यह एंट्री बीजेपी और कांग्रेस ने कराई है कैसे यह और इसको लेकर अब बजरंग दल का प्रदर्शन हो रहा है

By Avnish 

Updated Date

कर्नाटक का विधानसभा चुनाव बेहद करीब है। ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां चुनावी अखाड़े में उतर चुकी हैं । बात की जाए कांग्रेस की तो बीते दिन यानि की मंगलवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया और इस घोषणा पत्र के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। दरअसल कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र में कहा है कि जैसे ही हमारी सरकार बनती है वैसे ही कर्नाटक में पीएफआई और बजरंग दल को बैन कर दिया जाएगा यानि कि कांग्रेस ने बजरंग दल की तुलना पीएफआई से कर दी है जिससे बजरंग दल तो भड़की ही हुई है साथ में बीजेपी भी जमकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है। बीजेपी कह रही है कि आतंकियों का साथ देने वाली पीएफआई से बजरंग दल की तुलना की जा रही है जो कि सरकार गलत है। बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी होने के बाद ही पीएम मोदी ने रैली की थी और इस रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस बजरंग बली को कैद करना चाहती है। पहले राम जी को कैद किया और अब बजरंग बली को कैद करना चाहती है।

पढ़ें :- व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की की तीखी बहस: यूक्रेन-अमेरिका संबंधों में नया मोड़

बीजेपी के कई नेता भड़के

बता दें कि जैसे ही कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी हुआ, बीजेपी के कई नेताओं का बयान सामने आने लगा। असम के सीएम ने भी कहा है कि कांग्रेस मुसलमानों को खुश करने के लिए बजरंग दल को बैन करना चाहती है। कांग्रेस का यह घोषणा पत्र पीएफआई और कट्टरपंथी मुस्लिम संगठनों के घोषणापत्र जैसा दिखता है।

बजरंग दल का मंगलवार से प्रदर्शन जारी

बता दें मंगलवार से ही बजरंगदल लगातार प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस के खिलाफ ना सिर्फ कर्नाटक में बल्कि दिल्ली में भी काफी बवाल मचा हुआ है। बजरंग दल के कार्यकर्ता बुधवार को भी कांग्रेस के दफ्तर के बाहर खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे थे। बजरंग दल का यही कहना है कि हमें पीएफआई से क्यों तौला गया। इसी को लेकर कर्नाटक में भी बवाल मचा हुआ है।

पढ़ें :- डिजिटल अरेस्ट: एक खतरनाक साइबर फ्रॉड जिससे बचना जरूरी!

पीएम मोदी के ताले वाले बयान पर कांग्रेस का पटलवार

पीएम मोदी ने कर्नाटक में रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी बजरंग बली को ताले में बंद करना चाहती है। इसी पर जवाब देते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी को शर्म आनी चाहिए। आप बजरंग दल की तुलना मेरे आराध्य देव बजरंग बली से करेंगे। बजरंग दल के बारे में 2017 में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि ये ISI सर्टिफाइड दल है। आप सिंधिया से पूछिए कि बजरंग दल को लेकर उनके क्या विचार हैं? खेड़ा ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने मेरी आस्था का अपमान किया है। ऐसे में उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com