यूपी के बहराइच शहर में एमबीबीएस कर रहे छात्रों ने मामूली बात पर सहायक अध्यापक की जमकर पिटाई कर दी।
Updated Date
बहराइच। यूपी के बहराइच शहर में एमबीबीएस कर रहे छात्रों ने मामूली बात पर सहायक अध्यापक की जमकर पिटाई कर दी। जिससे सहायक अध्यापक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को लेकर शिक्षक संगठनों में रोष है। 100 से अधिक मेडिकल छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। है। कोतवाली नगर के अकबरपुरा नई बस्ती निवासी जितेंद्र राय सहायक अध्यापक हैं। सहायक अध्यापक गुरुवार शाम को पांच बजे ऑटोनॉमिक मेडिकल कॉलेज के सामने सड़क के उस पार बाइक खड़ी कर मेडिकल स्टोर पर दवा ले रहे थे। तभी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा एक छात्र आया और उसने बाइक पीछे ही खड़ी कर दी।
सहायक अध्यापक ने बाइक हटाने को कहा तो छात्र ने अपशब्दों का प्रयोग कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे मेडिकल छात्रों ने सहायक अध्यापक की लात और घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। जिससे शिक्षक बुरी तरह घायल हो गया।
शिक्षक के जमीन पर गिरते ही छात्र भागे
शिक्षक के जमीन पर गिरते ही मेडिकल छात्र वहां से भाग गए। प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि अज्ञात मेडिकल छात्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।