Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Badaun : शराब के नशे में युवक ने की दोस्त की गला दबाकर हत्या, मुँह में ठूसा स्वेटर

Badaun : शराब के नशे में युवक ने की दोस्त की गला दबाकर हत्या, मुँह में ठूसा स्वेटर

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शराब पीने के विवाद में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की गला दबाकर की हत्या कर दी । दोस्त ने स्वेटर से गला घोट दिया और मुंह में भी स्वेटर ठोस दिया था दोनों आपस में साथ-साथ शराब पीते थे और किसी बात को लेकर विवाद हो गया

By up bureau 

Updated Date

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शराब पीने के विवाद में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की गला दबाकर की हत्या कर दी । दोस्त ने स्वेटर से गला घोट दिया और मुंह में भी स्वेटर ठोस दिया था दोनों आपस में साथ-साथ शराब पीते थे और किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इसी विवाद के चलते उसने मौत के घाट उतार दिया सुबह जब घटना की जानकारी मृतक की मां को हुई जिसके बाद घटनास्थल पर एसएसपी, co उझानी और थाना पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची । वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं एसएसपी ने जल्दी आरोपी के गिरफ्तार होने की बात कही है।

पढ़ें :- सपा-कांग्रेस में रार, 'INDIA' गठबंधन रहेगा बरकरार ? ममता के समर्थन में सपा, कांग्रेस हुई खता ? 

पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला हजरतपुर थाना क्षेत्र के बक्सेना गाँव का हैं गांव के ही रहने वाले सहदेव और सुशील दोनो आपस में मित्र थे । देर शाम दोनो नें साथ में बैठकर शराब पी शराब पीने के दौरान ही दोनो में के किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे नाराज होकर सुशील नें सहदेव की अपनें स्वेटर से गला दबाकर हत्या कर दी और बिस्तर पर लिटा कर फरार हो गया । सुबह जब सहदेव नही उठा तो घर वालों नें देखा तो उनके होश उड गए बताया जाता है । दोनो अक्सर शाम एक ही साथ शराब पीते थे । हत्या की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस क़ो दी गयी । मौके पर पहुंची पुलिस नें मृतक के शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम क़ो भेज दिया है । मामले में एसएसपी नें घटना स्थल क़ा निरीक्षण कर आरोपी क़ो जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं एसएसपी नें बताया की परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फॉरेंसिक टीम मौके पर पर बुलाया गया है

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com