तो सुना आपने जिनकी पार्टी की पहचान पीला गमछा है वो अब सरेआम लाल पीले हो रहे हैं। योगी सरकार के मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर आग बबूला हो गए। उनके गुस्से का तापमान इतना हाई हो गया की वो भूल बैठे कि वो कैमरे के आगे गाली गलौज कर रहे है। एक गालीबाज तो दूसरा धमकीबाज मंत्री है योगी सरकार में, जिनका वीडियो सामने आया है।
Updated Date
लखनऊ। तो सुना आपने जिनकी पार्टी की पहचान पीला गमछा है वो अब सरेआम लाल पीले हो रहे हैं। योगी सरकार के मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर आग बबूला हो गए। उनके गुस्से का तापमान इतना हाई हो गया की वो भूल बैठे कि वो कैमरे के आगे गाली गलौज कर रहे है। एक गालीबाज तो दूसरा धमकीबाज मंत्री है योगी सरकार में, जिनका वीडियो सामने आया है।
जी हां गालीबाज मंत्री करा टैग जनता ओमप्रकाश राजभर को दे रही है तो वहीं धमकीबाज हैं डॉ संजय निषाद। पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर का ठेकेदार को गाली देते हुए वायरल है। तो वहीं माननीय मत्स्य मंत्री संजय निषाद का धमकी भरा बयान चर्चा में है। संजय निषाद ने सपा सांसद जियाउररहमान बर्क को संभल जाने की मशविरा देते हुए आजम खान बना देने की चेतावनी दे रहे हैं।
इन शब्दों के इस्तेमाल को देख कर जमता हैरान है तो विपक्षी पार्टियां आग बबूला। संजय निषाद हो या फिर ओम प्रकाश राजभर। दोनों NDA के घटक दल हैं। खुद की पार्टी चलाते हैं यानि टू इन वन की भूमिका निभा रहे हैं। योगी सरकार में मंत्री भी हैं और अपनी पार्टी के मुखिया भी। शायद यही वजह है जो कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर तो जूता लेकर निकल पड़े हैं।
तभी तो ठेकेदार को गाली देते हुए जूता-जूता मारने का अल्टीमेटम दे रहे हैं। वहीं कैबिनेट मंत्री संजय निषाद शाहजहांपुर में संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क को सही से ना रहने पर आजम खान बनाने की धमकी दे रहे हैं। अब सवाल इन मंत्रियों से है कि गाली और धमकी किस हैसियत से दे रहे हैं। कैबिनेट मंत्री का गुरुर बोल रहा है या फिर पार्टी के मुखिया का ओहदा। सवाल ये भी कि गुंडे की पार्टी तो ये सपा को बोलती है लेकिन क्या इनकी भाषा साधुसंतों वाली है।