Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या ना काशी…पासी की काट पासी ! क्या चंद्रभान पासवान…लौटा पाएंगे मान सम्मान ?

अयोध्या ना काशी…पासी की काट पासी ! क्या चंद्रभान पासवान…लौटा पाएंगे मान सम्मान ?

अयोध्या न काशी..... मिल्कीपुर में पासी बनाम पासी..... बीजेपी से चंद्रभान पासी तो सपा से अजीत पासी......जी हां अयोध्या की मिल्कीपुर सीट के उपचुनाव यही होने जा रहा है....सीधा मुकाबला पासी बनाम पासी है....2022 में मिल्कीपुर विधानसभा और 2024 के अयोध्या लोकसभा चुनाव हारने के चलते भाजपा सियासी मंथन पर मंथन करती रही

By HO BUREAU 

Updated Date

लखनऊ। अयोध्या न काशी….. मिल्कीपुर में पासी बनाम पासी….. बीजेपी से चंद्रभान पासी तो सपा से अजीत पासी……जी हां अयोध्या की मिल्कीपुर सीट के उपचुनाव यही होने जा रहा है….सीधा मुकाबला पासी बनाम पासी है….2022 में मिल्कीपुर विधानसभा और 2024 के अयोध्या लोकसभा चुनाव हारने के चलते भाजपा सियासी मंथन पर मंथन करती रही…

पढ़ें :- भारतीय जनता पार्टी की बड़ी पहल ... श्रद्धालुओं के लिए कर रहे भोजन, चाय और गन्ने का रस की व्यवस्था

अखिलेश यादव कई महीनों पहले ही अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के नाम की घोषणा कर चुके थे…. लेकिन भाजपा से मिल्कीपुर  उपचुनाव में कौन ताल ठोकेगा और कौन सीट जीतकर भाजपा की झोली में डालेगा इसको लेकर भाजपा में काफी चर्चा परिचर्चा हुई….और अंत में भाजपा ने ऐसा कार्ड खेल की मिल्कीपुर के बहने पूरे पूर्वांचल का तापमान हाई हो गया….

दअरसल मिल्कीपुर विधानसभा में दलित बिरादरी भरी मात्रा में है….60 हजार से ज्यादा वोट पड़ी बिरादरी का है…ऐसे में अवधेश प्रसाद इस सीट पर यादव मुस्लिम और पासी गठजोड़।के चलते कई बार विधायक बन चुके है… लोकसभा चुनाव में भी अवधेश प्रसाद को यादव मुस्लिम और पासी गठजोड़ ने ऐसा आशीर्वाद दिया…जिसके आगे राममंदिर का मुद्दा ठप्प हो गया…

अब भाजपा ने पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा का टिकट काट नए चेहरे चन्द्रभान पासी पर दांव लगाया है…ताकि पासी बिरादरी में बंटवारा हो….और भाजपा सपा पर भारी पड़ जाए…. कई दशकों से पासी वोटों पर कब्जा कर बैठे अवधेश प्रसाद बेटे अजीत को पासी बिरादरी की विरासत भी सौंपने की फील्डिंग सेट कर रहे थे….

लेकिन भाजपा ने चंद्रभान पासी को टिकट देकर पासी बिरादरी को नया विकल्प दे दिया…. क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक अजित प्रसाद की छवि वैसे भी सुर्खियों में रहती है…ऐसे में चंद्रभाना पासी पासी बिरादरी में अपनी पैठ बनाने में सफल हो सकते है….आपको बता दें कि चंदभन पासी खुद वकील है… पत्नी दो बार से जिला पंचायत सदस्य है…पिता प्रधान है…परिवार का सूरत में साड़ी का धंधा चलता है….ऐसे में चंद्रभान पैसे और समाज दोनों में मजबूत माने जा रहे है।

पढ़ें :- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ में शामिल होकर साधे कई सियासी समीकरण, खुद को बतलाया सच्चा सनातनी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com