यूपी के संभल जिले में सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। लोगों ने पुलिस पर आरोपी चालक को छोड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह जाम खुलवाया। संभल कोतवाली इलाके में गुरुवार को ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया था।
Updated Date
संभल। यूपी के संभल जिले में सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। लोगों ने पुलिस पर आरोपी चालक को छोड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह जाम खुलवाया। संभल कोतवाली इलाके में गुरुवार को ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया था।
इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने चंदौसी रोड पर नूरियो सराय में सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुश्किल से जाम खुलवाया। वहीं परिजनों ने पुलिस पर आरोपी ई-रिक्शा चालक को पकड़ने के बाद छोड़ने का आरोप लगाया है।