यूपी के बलिया राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बोलने के दौरान बीच में नीरज शेखर के द्वारा टोका टोकी करने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा नीरज शेखर पर की गई टिप्पड़ी से नाराज बलिया
Updated Date
बलिया। यूपी के बलिया राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बोलने के दौरान बीच में नीरज शेखर के द्वारा टोका टोकी करने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा नीरज शेखर पर की गई टिप्पड़ी से नाराज बलिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मलिकार्जुन खड़गे का पुतला फूंका। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा किया गया है वह अमर्यादित है और जिस तरह से चंद्रशेखर जी पर राम जेठ मलानी द्वारा टिप्पड़ी की गई थी और उसके बाद राम जेठ मलानी का जो हश्र हुआ था वही हश्र जब कभी भी खड़गे जी से मुलाक़ात होगी बलिया का नौजवान राम जेठ मलानी जैसा ही हाल खड़गे जी का करेगा।
ब्रेकिंग बलिया
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का फूंका गया पुतला
खड़गे के बयान से बीजेपी के नाराज कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला
खड़गे द्वारा नीरज शेखर पर की गई टिप्पड़ी से नाराज बलिया के भाजपा कार्यकर्ता
पढ़ें :- Ballia : छुट्टी मांगने पर थानेदार ने डांटकर भगाया, उपचार के अभाव में सिपाही की पत्नी की मौत
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ने कहा मल्लिकार्जुन… pic.twitter.com/2chrwribRi
— India Voice (@indiavoicenews) February 4, 2025