Amethi News:उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले मे विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है,बताया जा रहा है कि,पत्नी ने अपने पति को शराब पीने से मना किया तो पति ने गुस्से मे आ कर अपनी पत्नी कि काफी पिटाई कर दी जिससे विवाहिता कि मौत हो गयी है ,इस घटना कि खबर पुलिस को दे दी गयी है ,जिसके बाद पुलिस ने मौके पे पहुँच कर शव को पोस्ट-माडम के लिए भेज दिया है
Updated Date
Amethi News:उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले मे विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है,बताया जा रहा है कि,पत्नी ने अपने पति को शराब पीने से मना किया तो पति ने गुस्से मे आ कर अपनी पत्नी कि काफी पिटाई कर दी जिससे विवाहिता कि मौत हो गयी है ,इस घटना कि खबर पुलिस को दे दी गयी है ,जिसके बाद पुलिस ने मौके पे पहुँच कर शव को पोस्ट-माडम के लिए भेज दिया है,मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
मृतका के भाई (कालिका प्रसाद सुत मड़ई)ने पुलिस को बताया कि,उनकी बहन गायत्री देवी(50)वर्ष कि शादी 30 साल पहले हरदोईया गांव निवासी राम मनोहर पुत्र बुद्धिलाल से हुयी थी,और उनका बहनोई काफी शराब पिता था,और अक्सर नशे मे मार-पीट करता था,घटना कि जानकारी देते हुये कालिका प्रसाद ने आरोप लगाया कि रविवार की रात लगभग 11 बजे उसकी बहन ने बहनोई को शराब पीने से मना किया तो उसके बहनोई ने उत्तेजित होकर उसकी बहन को लात घूसों और लाठी डंडे से मारा पीटा जिससे उसकी बहन को काफी चोटें आई, मृतका के भाई ने बताया कि वे लोग इलाज के लिए ले जाना चाह रहे थे कि उसकी बहन की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ इलामारन जी,अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार सीओ मुसाफ़िरखाना अर्पित कपूर और थाना प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजा।पुलिस ,मृतका के भाई कालिका प्रसाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है