वाराणसी लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है। मतदान को लेकर वोटरों में गजब का उत्साह है। बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। सुबह 9 बजे तक करीब 13 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था। बता दें कि वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 7 प्रत्याशी मैदान में हैं।
Updated Date
वाराणसी। वाराणसी लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है। मतदान को लेकर वोटरों में गजब का उत्साह है। बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। सुबह 9 बजे तक करीब 13 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था। बता दें कि वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 7 प्रत्याशी मैदान में हैं।
गठबंधन की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती दे रहे हैं। वाराणसी में अधिकांश वोटर वोट डालने के लिए घर से निकल रहे हैं। इसी कड़ी में MLC धर्मेंद्र कुमार ने पत्नी के साथ नव रचना कान्वेंट स्कूल मतदान केंद्र पर मतदान किया। जिलाधिकारी ने भी पत्नी के साथ अपना वोट डाला।