Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. यह कहानी सुनने के बाद आप भी नहीं देंगे किसी को सहारा!

यह कहानी सुनने के बाद आप भी नहीं देंगे किसी को सहारा!

आपने अक्सर सुना होगा जो रोटी देता है उसकी इज्जत करो जो मकान देता है उसका सम्मान करो लेकिन जो खबर हम आपको बताने जा रहे है उसको पढ़कर आप भी दस बार सोचेंगे किसी की मदद करने में

By Avnish 

Updated Date

एक इंसान जो इस अंजान दुनिया में आपका हाथ थामे आपको सहारा दे खाने के लिए रो वक्त की रोटी दे रहने के लिए छत दे और कैसा लगेगा जब एक दिन आप उसी सहारा को मौत के घाट उतार दे जी हां सुनने में बेदर्दी है लेकिन सच है एक ऐसा ही मामला मुंबई से सामने आया है माया नगरी के मलाड इलाके में एक महिला जिसने रेलवे स्टेशन से एक दिव्यांग लड़की को उठाया अपने घर लाई उसको रोजी-रोटी दी उसकी जिंदगी सहारी और लड़की ने बदले में अपने मालकिन को दिया मौत.

पढ़ें :- ममता का कत्लः उदयपुर में मां ने बेटे का गला घोंट कर दी हत्या

रोजी-रोटी के बदले मिली मौत

इस लड़की को मालकिन ने ना सिर्फ खाने के लिए दिया बल्कि रहने के लिए घर भी दिया है 25 साल पहले मालकिन इस लड़की को उठाकर लाई थी और अपने परिवार के सदस्य जैसा रखा और लड़की ने मौत के घाट अपने मालकिन को उतार दिया. पुलिस के अनुसार मालकिन की हत्या नौकरानी ने अपने पति और बेटे के साथ सिर्फ पैसों के लालच में कर दी बताया जा रहा है कि न्यू लाइफ नाम की बिल्डिंग में एक 69 साल की महिला मारी सिलिन रहती थी जिसकी हत्या उसी की नौकरानी ने 20 अप्रैल की शाम कर दी पुलिस  ने फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पैसा बना मौत का कारण

पुलिस ने अपनी जांच में बताया कि आरोपियों  को लगा कि उसकी मालकिन के पास बेहद पैसा है जिसके कारण तीनों आरोपियों ने मालकिन की हत्या कर दी…. जिस दिन हत्या हुई उसी दिन वृद्ध महिला का नाती काम से बाहर गया था जिसके बाद अपराधियों ने इस गुनाह को अंजाम दिया था, महिला की पहले गला दबाकर हत्या कर दी गईं उसके बाद उसे बाथरूम में ले गए जिससे लगे कि महिला की मौत बाथरूम में गिरने के कारण हुई है.

पढ़ें :- यूपीः बीच-बचाव करने में नेता के भतीजे की चली गई जान, मुंबई में चाकू घोपकर हत्या

डिकोस्टा का नाती नील रायबोलेने कहा कि जब फोन किया था तो किसी ने नहीं उठाया जिसके बाद नील ने पड़ोसी को फोन किया फिर पडोसियों ने देखा कि पानी से भरे बाल्टी में डिकोस्टा का मुंह पड़ा हुआ है और वह बेहोश है इसके बाद तुरंत शताब्दी अस्पताल ले जाया गया जहां वो मृत घोषित हो गए.

अपराधियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

पुलिस ने जांच के बाद अपराधियों को हिरासत में ले लिया है सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी सामने आय़ा है जिसमें नौकरानी भागते हुए नजर आ रही है इसके साथ ही उनका बेटे और पति भी दिख रहा है. जब पुलिस ने पूछताछ की तो सारी जानकारी निकलकर सामने आईं

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com