यूपी के कासगंज जिले की ततारपुर हजारा नहर में बीते गुरुवार को नहाते समय डूब गए पांचों के शव शनिवार को बरामद कर लिए गए। सभी शवों को NDRF और SDRF की टीम ने दो दिनों के रेस्क्यू के दौरान नहर से बरामद किया। शुक्रवार को नहर से दो लोगों के शव बरामद किए गए थे। जबकि शनिवार को नहर से तीन और लोगों के शव बरामद किए गए।
Updated Date
कासगंज। यूपी के कासगंज जिले की ततारपुर हजारा नहर में बीते गुरुवार को नहाते समय डूब गए पांचों के शव शनिवार को बरामद कर लिए गए। सभी शवों को NDRF और SDRF की टीम ने दो दिनों के रेस्क्यू के दौरान नहर से बरामद किया। शुक्रवार को नहर से दो लोगों के शव बरामद किए गए थे। जबकि शनिवार को नहर से तीन और लोगों के शव बरामद किए गए।
युवकों के शवों को जैसे ही नहर से बरामद किया गया तभी नहर किनारे बैठे उनके परिजनों में चीख पुकार मच गई। बतादें कि गुरुवार को कासगंज की ततारपुर हजारा नहर में 9 लोग एटा से नहाने आए थे। नहाते समय सभी नहर में डूब गए। इस दौरान नहर में डूबे 4 लोगों को तो बचा लिया गया था जबकि अन्य पांच लोग नहर में डूबकर लापता हो गए थे।
जिनकी नहर में तलाशी के लिए गाजियाबाद से NDRF और बरेली से SDRF की टीम बुलाई गई थी। दोनो टीमों ने नहर में रेस्क्यू अभियान चलाकर कल नहर में डूबे 5 लोगों में से दो युवकों जाहिद और अभिषेक के शव बरामद कर लिए थे। जबकि शनिवार को नहर में उतरी NDRF और SDRF टीम के जवानों ने तीनों युवक सलमान, आसिफ मुजाहिद के भी शव बरामद कर लिए।