Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP: उन्नाव में अधिवक्ता के घर लाखों की लूटपाट, मुवक्किल बनकर घुसे थे लुटेरे, पति-पत्नी और नौकरानी को बनाया बंधक

UP: उन्नाव में अधिवक्ता के घर लाखों की लूटपाट, मुवक्किल बनकर घुसे थे लुटेरे, पति-पत्नी और नौकरानी को बनाया बंधक

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लुटेरों ने 10 नवंबर की सुबह आयकर अधिवक्ता, उनकी पत्नी और नौकरानी को बंधक बनाकर लाखों का माल लूट ले गए। एसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पांच टीमें खुलासे के लिए लगाईं। सदर कोतवाली के जेर खिड़की निवासी आयकर अधिवक्ता सैय्यद कैमूल हसनैन जैदी के घर 10 नवंबर सुबह 8:30 बजे तीन लुटेरे पहुंचे। नौकरानी आफरीन को अधिवक्ता का मुवक्किल बताकर दरवाजा खुलवाया। 

By HO BUREAU 

Updated Date

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लुटेरों ने 10 नवंबर की सुबह आयकर अधिवक्ता, उनकी पत्नी और नौकरानी को बंधक बनाकर लाखों का माल लूट ले गए। एसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पांच टीमें खुलासे के लिए लगाईं। सदर कोतवाली के जेर खिड़की निवासी आयकर अधिवक्ता सैय्यद कैमूल हसनैन जैदी के घर 10 नवंबर सुबह 8:30 बजे तीन लुटेरे पहुंचे। नौकरानी आफरीन को अधिवक्ता का मुवक्किल बताकर दरवाजा खुलवाया।

पढ़ें :- हापुड़ में महिला अधिवक्ता पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, एक हिरासत में

अंदर जाकर लुटेरों ने अधिवक्ता, उनकी पत्नी शाहीन रजा और नौकरानी को बंदूक के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद लुटेरों ने लॉकर खोला और उसमें रखी लाखों की नकदी और लाखों के जेवर लूट लिए। एक घंटे तक लूटपाट करने के बाद लुटेरे अधिवक्ता और उनकी पत्नी के मोबाइल भी ले गए। सुबह 10 बजे पड़ोसी इमरान ने एक मामले में सलाह लेने के लिए अधिवक्ता को कॉल की।

घंटी गई लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।  वह घर मिलने आए तो मुख्य गेट खुला देख अंदर चले गए। वहां पहले सभी की आंखों से पट्टी हटाई और हाथ खोले। पीड़ित ने इमरान के ही मोबाइल से डायल 112 को सूचना दी। इसके बाद एसपी दीपक भूकर, एएसपी अखिलेश सिंह, सीओ सिटी सोनम सिंह, कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा एसओजी टीम के साथ पहुंचे और जांच की। घटना की जांच को फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड भी पहुंचा लेकिन कुछ खास नहीं मिला। एसपी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द खुलासा किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com