Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. वाराणसी में ACP चेतगंज ने 1.51 करोड़ का चाइनीज-मांझा पकड़ा, सिगरा में 150 कुंतल माझा समेत कारोबारी दबोचा

वाराणसी में ACP चेतगंज ने 1.51 करोड़ का चाइनीज-मांझा पकड़ा, सिगरा में 150 कुंतल माझा समेत कारोबारी दबोचा

वाराणसी में शहर से लेकर देहात तक 20 थानों में चाइनीज मांझा के खिलाफ पुलिस टीम ने अभियान चलाया। रामनगर, सिगरा, मंडुवाडीह, सारनाथ समेत कई थानों में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता भी लगी।

By up bureau 

Updated Date

वाराणसी। वाराणसी में शहर से लेकर देहात तक 20 थानों में चाइनीज मांझा के खिलाफ पुलिस टीम ने अभियान चलाया। रामनगर, सिगरा, मंडुवाडीह, सारनाथ समेत कई थानों में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता भी लगी।

पढ़ें :- Bareilly : पत्नी से झगड़े के बाद नाराज पति ने खुद को किया आग के हवाले, मौत

एसीपी चेतगंज गौरव कुमार के नेतृत्व में सिगरा पुलिस ने सबसे बड़ी कार्रवाई की। चंदुआ सट्टी में कार्रवाई के दौरान एसीपी के हाथ थोक कारोबारी लग गया। पूछताछ में पता चला कि दो दिन पहले ही 150 कुंतल (1500 किलो) चाइनीज मांझा मंगाया है। इसके बाद पुलिस टीम ने उसके गोदाम पर छापा मारा।

चार घंटे चली ताबाड़तोड़ कार्रवाई में 150 कुंतल (1500 किलो) मांझा पुलिस ने बरामद कर लिया। एसीपी ने लल्लापुरा स्थित दुकान पर भी छापेमारी की, जहां से भी मांझा बरामद किया। प्रतिबंध के बावजूद बिक्री करने वाले 4 मांझा विक्रेताओं को गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी गौरव बांसवाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सिगरा थाने में केस दर्ज किया जा रहा है, इसके बाद शनिवार को सभी को जेल भेजा जाएगा। पुलिस टीम के हाथ कई और पतंग मांझा कारोबारियों का सुराग लगा है, यह कार्रवाई जारी रहेगी जब तक मांझा को पूरी तरह से बिक्री ना रोक दी जाए।

पढ़ें :- हरदोई पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कहा- अखिलेश साईकिल लेकर सैफई जाए, 2047 से पहले कुछ नहीं...
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com