कांग्रेस से निष्कासित आचार्य प्रमोद कृष्णम ने महाकुंभ में हुई मौतों पर अफसोस जाहिर किया है वहीं उन्होंने महाकुंभ में हुई घटना पर हो रही राजनीति पर विपक्षी दलों को खरी खरी सुनाई है
Updated Date
संभल। कांग्रेस से निष्कासित आचार्य प्रमोद कृष्णम ने महाकुंभ में हुई मौतों पर अफसोस जाहिर किया है वहीं उन्होंने महाकुंभ में हुई घटना पर हो रही राजनीति पर विपक्षी दलों को खरी खरी सुनाई है उन्होंने कहा कि विपक्ष को अगर राजनीति करनी है तो वह राजनीति करे लेकिन गिद्धों की तरह लाशों के ऊपर राजनीति कदापि नहीं करे।
संभल के ऐंचौड़ा कंबोह स्थित कल्कि धाम पर कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों पर दुख प्रकट किया उन्होंने कहा कि कुंभ हमारी आस्था का महापर्व है महाकुंभ में जो दुर्घटना घटी है यह बेहद दुखद है और इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने, भारत के प्रधानमंत्री ने, भारत के गृहमंत्री ने और देश के सभी लोगों ने दुख प्रकट किया है और संवेदना प्रकट की है लेकिन विपक्ष के नेता अखिलेश यादव और राहुल गांधी और यह जो दूसरे विपक्षी नेता है यह लाशों पर सियासत करना जानते हैं यह मौतों की बुनियाद पर सत्ता की इमारत खड़ी करना चाहते हैं यह बेहद निंदनीय हैं अफसोस जनक है मौत जहां होती है उन्हें तो दर्द होना चाहिए यह राजनीति का रास्ता ढूंढ रहे हैं उन्होंने कहा कि कोई CM योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांग रहा है कोई प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांगना चाहता है तो कोई गृहमंत्री की बात करना चाहता है आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जहां 10 करोड़ से अधिक लोग इकट्ठा हैं वहां अगर कोई दुर्घटना हो गई उसके लिए सब बेहद दुखी हैं लेकिन मौत पर सियासत नहीं करनी चाहिए राजनीति करो सियासत करो सरकार को घेरो कोई प्रॉब्लम नहीं है सरकार के ऊपर सवाल भी करो लेकिन गिद्धों की तरह लाशों के ऊपर राजनीति मत करो ।