यूपी के फतेहपुर जिले के थरियांव कस्बे में ईद के दिन दुकान में मीट लेने को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हुआ था। विवाद के दौरान चमन ने शेर अली पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद से ही आरोपी चमन फरार चल रहा था।
Updated Date
फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले के थरियांव कस्बे में ईद के दिन दुकान में मीट लेने को लेकर दो युवकों के बीच विवाद हुआ था। विवाद के दौरान चमन ने शेर अली पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद से ही आरोपी चमन फरार चल रहा था।
थरियांव थाने की पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान टीम ने बिलंदा तिराहा के समीप से आरोपी चमन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद करते हुए उसे जेल भेज दिया है।