Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा जंक्शन पर युवक को आया हार्ट अटैक, CPR देकर रेल कर्मियों ने बचाई जान, VEDIO वायरल

मथुरा जंक्शन पर युवक को आया हार्ट अटैक, CPR देकर रेल कर्मियों ने बचाई जान, VEDIO वायरल

यूपी के मथुरा जंक्शन पर रेल कर्मियों द्वारा एक सराहनीय काम किया गया। यहां उप स्टेशन प्रबंधक और आउटडोर हेड टिकट चैकिंग करने वाले रेल कर्मियों ने अचानक हार्ट अटैक

By up bureau 

Updated Date

मथुरा। यूपी के मथुरा जंक्शन पर रेल कर्मियों द्वारा एक सराहनीय काम किया गया। यहां उप स्टेशन प्रबंधक और आउटडोर हेड टिकट चैकिंग करने वाले रेल कर्मियों ने अचानक हार्ट अटैक आने से बेहोश हुए यात्री की CPR दे कर जान बचा ली। यात्री की मदद करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Sitapur : पुलिस मुठभेड़ में इनामिया बदमाश को लगी गोली, इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

प्लेटफॉर्म नंबर एक की घटना

मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर गुरुवार की दोपहर एक यात्री अचानक गिर पड़ा और बेहोश हो गया। जिसके बाद मौके पर अन्य यात्रियों की भीड़ लग गई। इसी बीच यात्री के बेहोश होने की जानकारी उप स्टेशन प्रबंधक,वाणिज्य अजय शर्मा और आउटडोर टिकट चैकिंग हेड नवीन कुमार को मिली। जानकारी मिलते ही रेलकर्मी अजय व नवीन मौके पर पहुंच गए और यात्री की मदद करना शुरू कर दिया।

मथुरा से एर्नाकुलम जाना था यात्री को

गुरुवार को थॉमस टी जोसफ अपने परिवार के साथ मथुरा जंक्शन से एर्नाकुलम जाने के लिए प्लेटफार्म संख्या 1 पर केरला एक्सप्रेस ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे। दोपहर में प्लेटफॉर्म पर बैठे थॉमस टी जोसफ अचानक गिर पड़े। थॉमस टी जोसफ के अचानक गिरने से परिवार परेशान हो गया। परिजनों की समझ में कुछ नहीं आया कि वह क्या करें।

पढ़ें :- Hamirpur में खाद समस्या को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, समस्या हल ना होने पर दी ये चेतावनी

सूचना मिलने पर पहुंचे रेल कर्मी

थॉमस टी जोसफ के अचानक गिरने की सूचना मिलते ही अन्य रेल कर्मियों के साथ उप स्टेशन प्रबंधक,वाणिज्य अजय शर्मा और आउटडोर टिकट चैकिंग हेड नवीन कुमार मौके पर पहुंच गए। अजय व नवीन ने बिना समय गंवाए यात्री को CPR देना शुरू कर दिया। जिसका नतीजा यह हुआ कि कुछ ही देर में थॉमस टी जोसफ को होश आ गया। इसके बाद थॉमस को राजकीय चिकित्सालय भेज दिया। जहां थॉमस की हालत अब खतरे से बाहर है।

थॉमस को आया था हार्ट अटैक

यात्री के बेहोश होने की जानकारी मिलते ही रेलवे के मंडल चिकित्सा अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने थॉमस की हालत देखी तो बताया इनको हार्ट अटैक आया था लेकिन समय से CPR देने से इनकी जान बच गई। थॉमस की जान बचने पर परिवार ने रेल कर्मियों को थैंक्स कहा।

पढ़ें :- सीतापुर में फंदे से लटकता मिला प्रेमी जोड़े का शव, जीजा से शादी को लेकर चल रहा था विवाद
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com