प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा ताजा मामला जनपद सीतापुर कोतवाली लहरपुर क्षेत्र के ग्राम खपूरा का है
Updated Date
सीतापुर। प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा ताजा मामला जनपद सीतापुर कोतवाली लहरपुर क्षेत्र के ग्राम खपूरा का है जहां हर्ष फायरिंग के दौरान एक महिला के गोली लग गई जिसके चलते महिला की दर्दनाक मौत। सूचना मिलते भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कल देर रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पीरकपुर खपूरा में बराती लाल पुत्र सुंदर लाल के घर पुत्री की शादी थी। थाना हरगांव क्षेत्र के ग्राम बेनियापुर से बारात आने वाली थी तभी लखनऊ निवासी अन्नू यादव के द्वारा हर्ष फायरिंग की गई जिससे जानकी देवी पत्नी मुन्नालाल 50 वर्ष निवासी ग्राम इच्छा थाना तंबौर को गोली लग गई और वह घायल हो गई घटना की जानकारी मिलते हड़कंप मच गया। सूचना मिलते पुलिस बल मौके पर पहुंच गई घायल महिला को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।