उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से गुजर रही जननायक एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक शारदा नहर में गिर गया। यह युवक ट्रेन के जनरल बोगी में गेट पर खड़े होकर यात्रा कर रहा था।
Updated Date
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से गुजर रही जननायक एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक शारदा नहर में गिर गया। यह युवक ट्रेन के जनरल बोगी में गेट पर खड़े होकर यात्रा कर रहा था। बताया जा रहा है कि जब ट्रेन शारदा नहर से गुजर रही थी, इसी दौरान गेट पर खड़े युवक का बैलेंस बिगड़ गया और वह ट्रेन से सीधा नहर में जा गिरा। ट्रेन से नहर में गिरे युवक को देखकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना से मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों को मौके पर बुलाया। पुलिस नहर में गिरे युवक की तलाश गोताखोरों की मदद से कर रही है।
पूरा मामला बाराबंकी जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के शारदा नहर का है। यहां रविवार को बाराबंकी से गुजर रही जननायक एक्सप्रेस ट्रेन के गेट पर खडे़ होकर यात्रा कर रहा एक युवक यात्री बड्डूपुर थाने की भगाैली तीर्थ चौकी क्षेत्र में शारदा नहर में गिर गया। हादसे के दौरान पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने ट्रेन से नहर में युवक को गिरते देख लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने बड्डूपुर पुलिस को हादसे की सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही बड्डूपुर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाकर यात्री की तलाश शुरू कराई। ट्रेन से शारदा नहर में गिरा युवक कौन था और वह कहां जा रहा था अभी इसका पता नहीं चल सका है। गोताखोरों की मदद से नहर में गिरे युवक की तलाश कराई जा रही थी मगर, देर रात तक उसका कहीं पता नहीं चल सका।