यूपी के हरदोई जिले में युवक का अधजला शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला। लोगों ने जब अधजला युवक का शव देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी।
Updated Date
हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में युवक का अधजला शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला। लोगों ने जब अधजला युवक का शव देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके फील्ड यूनिट, थाने का फोर्स और अग्निशमन विभाग के कर्मी भी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच में जुटे हुए है। बताया गया शव के पास कुछ सिक्के पड़े मिले साथ ही पास की झोपड़ी जली मिली है, क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र में प्रताप नगर चौकी के अंतर्गत बरगदिया गांव से राजबहा नदी जाने वाले कच्चे मार्ग के पास छोटेलाल का खेत है। जिसमें आज गांव के लोगों ने एक युवक का अधजला शव देखा है। खेत में अज्ञात जला हुआ शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर फील्ड यूनिट सहित प्रभारी मय पुलिस बल के साथ पहुंचे, साथ ही अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे है और मामले की पड़ताल में जुट हुए।
हरियावा सीओ संतोष कुमार सिंह ने लोगों से घटना के सम्बंध में जानकारी जुटाई। लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी। क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि झोपड़ी के पास युवक का जला हुआ शव पड़ा मिला, झोपड़ी भी जली हुई थी, शव के पास कुछ सिक्के पड़े मिले है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, विधिक कार्रवाई जारी है।