कन्नौज में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर ड्राइवर कि नींद एक बार फिर बड़े हादसे का कारण बनी। यहां ड्राइवर के सो जाने पर स्कार्पियो डिवाइडरt तोड़ दूसरी साइड जा रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों कि मौत हो गयी और एक घायल हो गया।
Updated Date
लखनऊ। कन्नौज में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर ड्राइवर कि नींद एक बार फिर बड़े हादसे का कारण बनी। यहां ड्राइवर के सो जाने पर स्कार्पियो डिवाइडरt तोड़ दूसरी साइड जा रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों कि मौत हो गयी और एक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों और घायल को तिर्वा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। सभी डॉक्टर लखनऊ से वापस सैफई जा रहे थे, सुबह तड़के हुये हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गयी।
दरअसल सैफई मेडिकल कॉलेज में पीजी कर रहे आगरा निवासी अनिरुद्ध वर्मा अपने दोस्तों जयवीर सिंह, संतोष मौर्या, अरुण कुमार व नरदेव सहित एक अज्ञात के साथ मंगलवार को लखनऊ किसी प्रोग्राम में गया था। सभी दोस्त प्रोग्राम निपटाकर देर रात करीब 1:30 बजे लखनऊ से सैफई के लिये रवाना हुये। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के आरामदायक सफर में स्कार्पियो चला रहे अनिरुद्ध को नींद आ गयी। कन्नौज में तिरवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक्सप्रेस वे के 196 किमी पोल क पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर को तोड़ती हुई दूसरी साइड चली गयी और सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। तेज रफ्तार से हुई टक्कर में स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गये और हादसे में पांच डॉक्टरों कि मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के सूचना मिलते ही यूपीडा और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी। टीमों ने एम्बुलेंस बुलाकर पांचो मृतकों व एक घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। पुलिस ने डॉक्टरों के परिजनों को हादसे कि जानकारी दे कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। कन्नौज डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ला और एसपी अमित कुमार आनंद भी घटना स्थल और मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होने पीड़ित परिवारों को ढांढस बँधाते हुये हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।मृतकों में बरेली का नरदेव, कन्नौज के तेरामल्लू का अरुण कुमार, भदोही का संतोष कुमार और आगरा का अनिरुद्ध वर्मा व एक अज्ञात शामिल है। मुरादाबाद निवासी जयवीर सिंह गंभीर हालत मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।