राजधानी लखनऊ में सोमवार को 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। वे नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने पहुंच गए। वहां नारे लगा रहे हैं।
Updated Date
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सोमवार को 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। वे नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने पहुंच गए। वहां नारे लगा रहे हैं। ये अभ्यर्थी 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव कर के नारेबाजी कर रहे हैं।
योगी बाबा न्याय करो का लगा रहे नारा
प्रदर्शन को देखते हुए मंत्री के आवास पर बड़ी संख्या में पुलिसफोर्स तैनात की गई। अभ्यर्थी ‘योगी बाबा न्याय करो’ के नारे लगा रहे हैं। इनकी मांग है कि 69000 शिक्षक भर्ती में 6800 सीटों पर इनकी नियुक्ति की जाए।
प्रदेश के विभिन्न जनपदों से महिला और पुरुष अभ्यर्थी प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। अभ्यर्थियों में आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट में सरकार की लचर पैरवी की वजह से नियुक्ति नहीं मिल पा रही है। पिछले 5 वर्षों से रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
शिक्षा मंत्री ने मिलने के लिए बुलाया
शिक्षा मंत्री ने अभ्यर्थियों को मिलने के लिए बुलाया है। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों में से पांच लोगों का प्रतिनिधिमंडल बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से मिलने गया है। प्रदर्शन कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि विगत 5 सालों में 100 से ज्यादा बार शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव कर चुके हैं। हर बार हमें इस प्रकार से मंत्री आश्वासन देते हैं।
अभ्यर्थियों ने कहा- सरकार से गलती हुई
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा- सरकार ने यह स्वीकार किया है कि उससे गलती हुई है। पिछड़े-दलितों के साथ अन्याय हुआ है। 6800 पदों पर हम नियुक्ति करना चाहती है लेकिन कर नहीं पा रही है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ने रिपोर्ट दी कि इसमें धांधली हुई।
हाईकोर्ट ने कह दिया कि इस भर्ती प्रक्रिया में घोटाला हुआ है। इसकी लिस्ट फिर से बनाई जाए। मांग की सरकार सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दे कि एक सेशन बीतने वाला है। हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए नए शिक्षक अप्वाइंट करना चाहते हैं।