Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. शौक पड़ा महंगाः फूड इंस्पेक्टर से होगी 53 हजार की रिकवरी, फोन के लिए बहाया था 21 लाख लीटर पानी

शौक पड़ा महंगाः फूड इंस्पेक्टर से होगी 53 हजार की रिकवरी, फोन के लिए बहाया था 21 लाख लीटर पानी

छत्तीसगढ़ के कांकेर के परलकोट जलाशय से मोबाइल फोन के लिए पानी निकलने वाले फूड इंस्पेक्टर को रिकवरी का नोटिस जारी किया गया है।

By Rajni 

Updated Date

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर के परलकोट जलाशय से मोबाइल फोन के लिए पानी निकलने वाले फूड इंस्पेक्टर को रिकवरी का नोटिस जारी किया गया है।

पढ़ें :- नागपुर में भड़की हिंसा के चलते 11 इलाकों में कर्फ्यू, 50 गिरफ्तार

विभागीय जांच के अनुसार 53092 रुपये की रिकवरी फूड इंस्पेक्टर से की जाएगी। 10 दिन के अंदर राशि जमा करने को कहा गया है। जल संसाधन उप संभाग कापसी ने यह रिकवरी नोटिस जारी किया है।

नोटिस में क्या कहाः 21मई को परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर में भरे पानी में मोबाइल गिरने के बाद बिना विभाग के सीनियर अधिकारी की अनुमति के डीजल पंप लगाकर पानी निकाला गया।

निजी स्वार्थ के लिए 4104 घन मीटर पानी व्यर्थ बहाया गया। जिसका विभाग की जलदर के रु.10.50/- प्रति घन मीटर की दर से रू. 43002/- और बिना अनुसार चार्ज अनुमति के जल व्यर्थ पर दण्ड राशि रू. 10000/- कुल राशि रु 43000/- + रु.10000/- रु.53092/- निर्धारित की गई है, जिसे 10 दिन के अंदर जमा करना है।

पढ़ें :- PM नरेंद्र मोदी तथा CM योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी को लेकर चेतगंज थाने मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे हिंदूवादी संगठन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com