Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ayodhya में रामपथ और भक्ति पथ पर लगीं 50 लाख रुपये की फैंसी लाइटें चुरा ले गए चोर

Ayodhya में रामपथ और भक्ति पथ पर लगीं 50 लाख रुपये की फैंसी लाइटें चुरा ले गए चोर

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या की साज सज्जा के लिए भक्ति पथ और राम पथ पर 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की 3800 बैम्बू और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गईं थीं। इन सबकी चोरी हो गई है। अयोध्या के सबसे संवेदनशील और सुरक्षित स्थान पर यह चोरी हुई है।

By up bureau 

Updated Date

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या की साज सज्जा के लिए भक्ति पथ और राम पथ पर 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की 3800 बैम्बू और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गईं थीं। इन सबकी चोरी हो गई है। अयोध्या के सबसे संवेदनशील और सुरक्षित स्थान पर यह चोरी हुई है। जबकि जहां पर सुरक्षा बलों की हमेशा तैनाती रहती है। फिर भी इन फैंसी लाइटों की चोरी की किसी को भनक तक नहीं लगी। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने यश इंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल को रामपथ व भक्ति पथ पर लाइटें लगाए जाने का ठेका दिया था। जिसके तहत नया घाट, हनुमान गढ़ी और टेढ़ी बाजार पर लगभग 6400 बैम्बू और 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाई गई थी। यश इंटरप्राइजेज प्रतिनिधि शेखर शर्मा के अनुसार, रामपथ और भक्ति पर लगाई गईं 3800 बैम्बू और 36 गोबो लाइट चोरी हो गई हैं, जिसको लेकर राम जन्मभूमि थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। शिकायत में कहा गया है कि 19 मार्च तक सभी लाइटें लगा दी गई थीं। बाद में मालूम चला कि कुछ लाइटें गायब हैं, इसकी जब जांच पड़ताल की गई तो 3800 बैम्बू और 36 गोबो लाइटें गायब मिलीं। पुलिस के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है। वही राम पथ पर लगी फैंसी लाइटों की चोरी की खबरों पर अब नई कहानी सामने आ रही है। प्रशासन का दावा है कि ये लाइट्स संभवतः कभी लगाई नहीं गईं। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि मामले की जांच हो रही है। अगर झूठी शिकायत दर्ज कराई गई होगी तो एक्शन होगा।

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com