Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. मेरठ में 3 बच्चों समेत परिवार के 5 लोगों की हत्या, हत्या से फैली सनसनी, सभी के सिर पर गंभीर चोट

मेरठ में 3 बच्चों समेत परिवार के 5 लोगों की हत्या, हत्या से फैली सनसनी, सभी के सिर पर गंभीर चोट

मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई घर के अंदर पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले। जबकि उनकी तीन बेटियों को मारकर उन्हें बोरी में भरा गया

By up bureau 

Updated Date

मेरठ। मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई घर के अंदर पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले। जबकि उनकी तीन बेटियों को मारकर उन्हें बोरी में भरा गया, फिर बेड के बॉक्स में छिपा दिया गया। सभी के सिर पर गहरी चोट के जख्म हैं गले पर भी धारदार हथियार के निशान मिले घर के गेट पर बाहर से ताला लगा था रिश्तेदार और भाई सुबह से फोन कर रहे थे, लेकिन कॉल नहीं उठ रही थी पड़ोसियों ने भी एक दिन से परिवार को देखा नहीं था।

पढ़ें :- Bareilly : पत्नी से झगड़े के बाद नाराज पति ने खुद को किया आग के हवाले, मौत

पूरा मामला लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन का है मरने वालों में पति मोईन पत्नी आसमा और 3 बेटियां- अफ़्सा (8), अजीजा (4) अदीबा (1) शामिल हैं। मोइन मिस्त्री का काम करता था। आसमा उसकी तीसरी पत्नी थी।

पढ़ें :- हरदोई पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कहा- अखिलेश साईकिल लेकर सैफई जाए, 2047 से पहले कुछ नहीं...

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घर की तलाशी ली। ADG डीके ठाकुर और DIG कलानिधि नैथानी भी पहुंचे। शुरुआती जांच में हत्या का शक मोईन के भाई पर है उसे पुलिस ने हिरासत में लिया है एक झोलाछाप डॉक्टर भी रडार पर है।

एक कमरा बेड और जमीन पर लाशें ही लाशें मोईन किराए के मकान में रहता था। घर की दीवारों पर प्लास्टर भी नहीं था। मकान 70 वर्ग गज में बना हुआ है। दरवाजे को तोड़ने के बाद भाई अंदर पहुंचा। जमीन पर कपड़े और सामान बिखरे हुए थे। दरवाजे के सामने ही एक कमरा था, पास में छोटा सा किचन। कमरे में जमीन पर बेड के पास मोईन और उनकी पत्नी की लाश थी, जो चादर की गठरी में थी। उनके गले धारदार हथियार से रेत दिए गए थे। जमीन पर खून ही खून फैला हुआ था।

वही इस पूरे मामले में एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि सभी लोगों के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। लगता है कि किसी से रंजिश हैं। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। सबूत जुटाए गए हैं। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com