यूपी के बांदा में प्रेमी युवक ने प्रेमिका के कहने पर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मृतक के पास से पांच पन्ने का सुसाइड नोट भी बरामद किया है। घटना बिसंडा थाना इलाके के बिलगांव की है। गांव निवासी पारस गुप्ता ने शनिवार को बंद कमरे में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।
Updated Date
बांदा। यूपी के बांदा में प्रेमी युवक ने प्रेमिका के कहने पर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मृतक के पास से पांच पन्ने का सुसाइड नोट भी बरामद किया है। घटना बिसंडा थाना इलाके के बिलगांव की है। गांव निवासी पारस गुप्ता ने शनिवार को बंद कमरे में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।
मृतक के पास से सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है, जिसमें लिखा था कि उसकी प्रेमिका ने कहा था कि मुझसे प्यार करते हो तो मर कर दिखाओ, तभी मै समझूंगी कि तुम मुझसे सच्चा प्यार करते हो। छह पन्ने के सुसाइड नोट में युवक ने अपना दर्द बयां किया है। युवक ने सुसाइड में ये भी कहा है कि जिस लड़की के लिए मैं अपनी जान दे रहा हूं उसको छोड़ना मत। युवक की मौत के बाद से पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।