बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं, जहां महागठबंधन और एनडीए दोनों ही उनके नेतृत्व के दौर से गुज़र चुके हैं। हालांकि, गठबंधन कोई भी हो, सत्ता की कुर्सी पर सिर्फ नीतीश कुमार ही बैठे नजर आते हैं। क्या यह राजनीतिक चतुराई है या जनता की पसंद? आइए करते हैं गहराई से विश्लेषण।
Updated Date
बिहार की राजनीति में अगर किसी एक नेता का नाम सबसे ज्यादा बार सत्ता की कुर्सी से जुड़ा है, तो वो हैं नीतीश कुमार। चाहे महागठबंधन हो, एनडीए हो या फिर तीसरा मोर्चा—हर गठबंधन का अंतिम और प्रमुख चेहरा अक्सर वही होता है। इसीलिए लोग उन्हें मज़ाक में कहते हैं – “नीतीश सबके हैं, पर कुर्सी सिर्फ नीतीश की है।”
बिहार के राजनीतिक इतिहास पर नजर डालें तो नीतीश कुमार ने कई बार अपने पाले बदले। सालों तक बीजेपी के साथ रहने के बाद उन्होंने लालू प्रसाद यादव की आरजेडी से हाथ मिलाया, फिर एक बार फिर बीजेपी के साथ लौटे। लेकिन हर बार सत्ता की कमान उनके ही हाथ में रही। ये इस बात का प्रतीक है कि नीतीश कुमार सिर्फ राजनेता नहीं, एक रणनीतिकार भी हैं।
कई आलोचक नीतीश कुमार को राजनीतिक अवसरवादी कहते हैं, तो कुछ उन्हें राजनीति का चाणक्य बताते हैं। वे न सिर्फ राजनीतिक परिस्थितियों को अपने पक्ष में मोड़ने में माहिर हैं, बल्कि हर बार सत्ता की बागडोर अपने पास रखना भी जानते हैं। जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख होने के नाते, वे छोटी सीटों पर भी बड़ा असर छोड़ते हैं।
राजद, कांग्रेस, और यहां तक कि भाजपा के नेताओं का मानना है कि नीतीश कुमार सिर्फ सत्ता में बने रहने की कोशिश में रहते हैं। लेकिन नीतीश समर्थक इसे इस तरह देखते हैं कि “जब तक जनता उन्हें स्वीकार कर रही है, तब तक कुर्सी का हकदार वही है।”
नीतीश कुमार का एक सबसे बड़ा राजनीतिक हथियार रहा है – ‘बैकअप के बिना विकल्प बन जाना’। यानी वे खुद को ऐसा नेता साबित करते हैं जिसकी गैरमौजूदगी में गठबंधन बिखर सकता है। चाहे कोई भी दल हो, उसे मुख्यमंत्री पद के लिए कोई और चेहरा नहीं मिल पाता, जो नीतीश कुमार की स्थिति को और मज़बूत करता है।
कई चुनावों में नीतीश कुमार ने अपने विकास कार्यों को मुख्य मुद्दा बनाया—’सड़क, बिजली, शिक्षा, कानून व्यवस्था’ जैसे क्षेत्रों में उनका काम काफी सराहा गया। वहीं, हाल के वर्षों में यह सवाल भी उठता रहा है कि क्या उनकी लोकप्रियता कम हो रही है या सिर्फ विपक्षी दलों की शोरगुल बढ़ रही है?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इस बार एक ओर तेजस्वी यादव युवा चेहरा हैं, तो दूसरी ओर भाजपा अपनी रणनीति बदल रही है। मगर अगर फिर गठबंधन बनता है, तो क्या मुख्यमंत्री पद पर नीतीश कुमार ही होंगे? यह एक बड़ा सवाल है। लेकिन अब तक के ट्रेंड को देखें तो उनका दावा फिर सबसे मजबूत नजर आता है।
ग्राउंड रिपोर्ट्स बताती हैं कि ग्रामीण और महिला मतदाताओं में नीतीश कुमार का अभी भी अच्छा प्रभाव है। साइकिल योजना, पोशाक योजना और छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं का उन्हें सीधा लाभ मिला है। यह वर्ग आज भी नीतीश को एक भरोसेमंद नेता मानता है।
नीतीश कुमार की राजनीति में एक खास बात यह है कि वे न तो किसी विचारधारा के पूरी तरह बंधक बने, न ही कभी किसी पार्टी के पूरे नियंत्रण में आए। वे हमेशा अपनी शर्तों पर खेले और खेल को अपने मुताबिक मोड़ा। यही वजह है कि बिहार की जनता भले कभी-कभी असमंजस में हो, मगर कुर्सी की राजनीति में अब भी उनका पलड़ा भारी दिखता है।