उत्तराखंड के देहरादून में आनलाइन धोखाधड़ी का शिकार एक छात्र हो गया। एक नामी कंपनी से ऑनलाइन लैपटाप मंगवाना आईआईटी के एक छात्र को महंगा पड़ गया।
Updated Date
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में आनलाइन धोखाधड़ी का शिकार एक छात्र हो गया। एक नामी कंपनी से ऑनलाइन लैपटाप मंगवाना आईआईटी के एक छात्र को महंगा पड़ गया। उसने पैकिंग खोलकर देखा तो होश उड़ गए। पैकिंग में लैपटॉप की जगह बर्तन निकले।
छात्र ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है। राजस्थान जयपुर निवासी जनेश आईआईटी का छात्र है। कुछ दिन पहले उसने पढ़ाई के लिए पिता से लैपटॉप की मांग की थी। इस पर उसके पिता ने एक नामी कंपनी पर एक लाख की कीमत का लैपटॉप ऑनलाइन बुक किया था। साथ ही लैपटॉप डिलीवरी के लिए आईआईटी में रह रहे बेटे का पता और मोबाइल नंबर डाला था।
छात्र की शिकायत पर पुलिस कर रही जांच
शनिवार दोपहर डिलीवरी छात्र के पास पहुंची। छात्र ने पैकिंग खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए। लैपटाप की जगह बर्तनों का सेट था। उसने डिलीवरी करने वाले से इसकी शिकायत की। इस पर उसने कुछ भी जानकारी नहीं होने की बात कही। छात्र ने पुलिस को कॉल कर जानकारी दी।
पुलिस आईआईटी परिसर पहुंची और डिलीवरी करने वाले और उसके वाहन को अपने साथ सिविल लाइंस कोतवाली ले आई। वहीं, छात्र की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। एसआई बारू सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। इस संबंध में कंपनी से संपर्क किया जा रहा है।