नोएडा- मुख्यमंत्री के शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद पूर्वी यूपी की कमान प्रियंका गांधी को मिलने की घोषणा से ही यहां के कार्यकर्ता एक के बाद एक पोस्टर जारी कर प्रियंका गांधी और शीर्ष नेतृत्व का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में जुटे हैं. उन्होंने प्रियंका गांधी को इंदिरा गांधी का दूसरा रूप बताया है.
कांग्रेस के जिला महासचिव और प्रवक्ता अनवर हुसैन के नेतृत्व में शनिवार को मुंशी प्रेमचंद पार्क पर जुटे कार्यकर्ताओं ने पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में दाहिनी ओर सोनिया गांधी और बाईं ओर राहुल गांधी का फोटो है. पोस्टर के बीच में ‘क्रांतिकारियों और वीरों की धरती पर बहन प्रियंका जी का स्वागत है, ‘यूपी अब उदय की ओर’ और ‘प्रियंका नहीं ये आंधी हैं, दूसरी इंदिरा गांधी हैं.’ स्लोगन लिखा गया है. स्लोगन के ठीक नीचे यानी पोस्टर के बीच में इंदिरा गांधी और प्रियंका गांधी के चेहरे को प्रतिरूप के रूप में दिखाया गया है.