नोएडा के सेक्टर-105 के पास सोमवार सुबह एक स्कूल बस डिवाइडर से जा टकराई। घटना में 6 बच्चे अगली सीटों पर टकराने से, मामूली रूप से घायल हो गए जिन्हें नजदीक के अस्पताल में चिकित्सा दिलवाने के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं थाना सेक्टर-39 के एसएचओ उदयप्रताप सिंह ने बताया कि गेझा के नेशनल एजुकेशन मिशन पब्लिक स्कूल(एनईएम) की बस सोमवार सुबह सेक्टर-105 पेट्रोल पंप के पास यू टर्न ले रही थी। और बस ड्राइवर की स्पीड ज्यादा होने की वजह से बस पहले डिवाइडर से टकराई और फिर इनोवा से भिड़ गई।
घटना के समय करीब 25 बच्चे बस में सवार थे। अचानक झटका लगने से 6 बच्ची अगली सीट से टकरा गए। सूचना मिलने पर पुलिस उन्हें लेकर सिद्घार्थ अस्पताल पहुंची। इसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। साथ ही उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया। इस मामले में फिलहाल कोई शिकायत नहीं आई है। परन्तु सोचने वाली बात ये है की स्कूल बस ड्राइवर को इतनी तेज़ बस चालाने की अनुमति किसने दी और अगर बच्चों को कुछ हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होगा!